आज के पोस्ट में Bihar Rooftop Gardening Subsidy yojna के बारे में जानकरी देंगे । अगर आपका घर भी बिहार में है और आप भी बागवानी करने में रूचि रखते है , तो आपको इस योजना के बारे में जरूर से जानना चाहिए । बिहार सरकार के तरफ से चलाये जाने वाले योजना जिसका नाम Bihar Rooftop Gardening Subsidy yojna है , जिसकी शुरुवात घरो के छतो पर बागवानी को प्रोत्साहन देने के लिए किया गया है ।

Table of Contents
Bihar Rooftop Gardening Subsidy – बिहार छत पर बागवानी योजना की शर्तें
1- जो व्यक्ति जिसके पास घर , या फ्लैट है , वो इस योजना में भाग लेने के योग्य है , इस योजना का मकसद घरो के छतो पर बागवानी के बढ़ावा देना है ।
2- जिन व्यक्ति के पास अपना घर है उनके छतो पर 300 वर्ग फुट का जगह जो पूरी तरह से किसी तरह के हस्तक्षेप से मुक्त होना चाहिए ।
3- अपार्टमेंट के मामले में पंजीकृत सोइटी से NOC का होना जरुरी है । और उस अपार्टमेंट के छत जिस व्यक्ति के नाम पर अपार्टमेंट है , उसकी छत की 75% तक भाग पर ही इस योजना का उपयोग किया जा सकता है ।
छत पर बागवानी योजना बिहार
प्राथमिकता बिहार छत पर बागवानी योजना
कुल भागीदारी के 30% तक महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी ।
किसी भी जिला के लक्ष्य अन्तर्गत 16% अनुसूचित जाति तथा 1% अनुसूचित जन जाति की भागीदारी को भी सुनिश्चित की जाएगी।
अन्य शर्तें
कोई भी Individual आवेदक अधिकतम से अधिकतम केवल 2 ही इकाइयां को प्राप्त कर सकता है जबकि कोई सोसाइटी अधिकतम से अधिकतम केवल पांच इकाइयों के लिए योग्य होते है ।
इस योजना के आवेदन से लेकर क्रियान्वन तक की सम्पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन के माध्यम से ही होगी ।
Details of Items in 1 unit
Item | Qty |
Portable Farming System(40 sqr ft growing area+30 sqr ft walk-around area) | 03 |
Organic Gardening Kit(1 Qty/3 Month) | 04 |
PST(Plastic) with Tray | 15 |
Fruit Bag(22 inches X 22 inches X 24 inches) | 10 |
Fruit Plants | 10 |
Sapling Tray(2 Tray/Season) | 03 |
Hand Sprayer | 01 |
khurpi | 02 |
Freight and Installation | 01 |
On-site Support Visit of Agri Expert & Training(24 Times in 1 Year) | 24 |
बिहार छत पर बागवानी योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म / Apply Form
1-सबसे पहले आपको बिहार सरकार के आधिकारिक पेज पर जाना होगा ।
2-इसके बाद इस पेज में दी गई जानकारी पढ़ें और अंत में शर्तों की स्वीकार कर के “Agree & Continue” पर क्लिक करना होगा ।

3-इसके अगले पेज पर आपको ऑनलाइन फॉर्म को भरना होगा। सभी मांगे जाने पर दस्तावेज को आपको ऑनलाइन ही अपलोड करना होगा ।
4- सभी तरह के जानकारी को सही से भर के फॉर्म सबमिट कर देना होगा ।
आवेदन करने के उपरांत प्राप्त रसीद पर लाभुक को अपने अंश की राशि 25,000/- रूपये जमा करने हेतु बैंक खता संख्या एवं विस्तृत विवरणी की प्राप्त होगा । संबंधित खता संख्या में प्राप्त लाभुक अंश की राशि जमा होने के उपरांत ही आगे की कार्रवाई की जाएगी, तथा –नहीं जमा करने पर कार्यदेश निर्गत करने की कार्रवाई संचालित की जाएगी ।
Chhat par Bagwaani – बिहार छत पर बागवानी सब्सिडी
इस योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी और लाभ छत पर बागवानी योजना के तहत कई प्रकार के कीड़े और इसी तरह के जीवों को एक वर्ष तक खेती के लिए प्रदान किया जाएगा।
इस योजना के तहत छत पर बागवानी के लिए प्रति 300 वर्ग फुट प्रति इकाई 25,000 रुपये की अधिकतम लागत के 50% की दर से अनुदान सहायता प्रदान की जाएगी। इस अनुदान का उपयोग प्लास्टिक शीट, कंटेनर, ट्रे, सब्जी/फल/फूलों के बीज/पौधे, उर्वरक और यूएफ टॉप गार्डनिंग के लिए सिंचाई के लिए ही किया जाएगा। किसी भी एक व्यक्ति को एक से अधिक यूनिट नहीं मिलेगा ।
Bihar Rooftop Gardening Scheme – Check Status
अगर आपने भी आवेदन किया है , आवेदन की स्तिथि देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करे :-
ऑनलाइन आवेदन करने के उपरान्त आपको एक एप्लीकेशन आईडी मिला होगा उसी एप्लीकेशन आईडी के इस्तेमाल करके हम लोग चेक करेंगे ।
सबसे पहले आपको स्टेटस चेक पेज पर जाना होगा ।
इसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन आईडी डालकर “Get Status” बटन पर क्लिक करना होगा ।

सबमिट पर क्लिक करते ही आपको आवेदन आवेदन की ताज़ा स्तिथि (Status) की जानकारी स्क्रीन पर दिख जाएगी जो आपके अप्लीकेशन के स्तिथि का ताज़ा जानकारी देगा ।
Few Question And Answer
बिहार सरकार की छत पर बागवानी योजना क्या है?
अगर आपका घर भी बिहार में है और आप भी बागवानी करने में रूचि रखते है , तो आपको इस योजना के बारे में जरूर से जानना चाहिए । बिहार सरकार के तरफ से चलाये जाने वाले योजना जिसका नाम Bihar Rooftop Gardening Subsidy yojna है
योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। विस्तृत जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें………..
Read More on HindimeHai…