Backlink kya hota hai – हेलो दोस्तों !!!!!!!!!!!!
आज के अपने इस पोस्ट में Backlink kya है के बारे में अपने जानकरी देंगे , जैसे की अपने पिछले पोस्ट में बैक लिंक के बारे में थोड़ा बहुत चर्चा किया था , आज इस पोस्ट में पूरा विस्तार से चर्चा करेंगे , बैकलिंक क्या है ? backlink kaise banate hai के बारे में , साथ ही साथ इसके महत्व के बारे में चर्चा करेंगे । पोस्ट को पूरा पढ़ के आपको सभी जानकरी प्राप्त होगा । बैक लिंक के महत्त्व और इसके होने से होने वाले फायदे को भी समझेंगे ।
Table of Contents
Backlink kya hota hai

यह एक ऐसा लिंक है जो दो वेबसाइट के बीच में बनाया जाता है । सीधे और आसान भाषा में कहे तो 2 वेबसाइट के बीच लिंक को ही बैकलिंक कहते है ।
Example : –
मान लीजिये की मेरे वेबसाइट जिसका नाम hindimehai है , अब में अपने इस वेबसाइट के किसी भी पेज , चाहे होम पेज ,या कोई पोस्ट का पेज हो ,उसको किसी दूसरे के वेबसाइट जैसे की gyantech के साथ लिंक करवा लू ,चाहे वो कमेंट के जरिये या उनके एडमिन से बात करके उनके पोस्ट में अपने किसी पेज के लिंक को मेंशन करवा लू , तो ये मेरे लिए एक बैकलिंक का कार्य करेगा । जब भी कोई यूजर उनके उस पोस्ट को रीड करेगा , मेरे वेबसाइट के लिंक को क्लिक कर मेरे उस पेज पर आएगा तो ये एक लिंक हुआ जो ,की मेरे वेबसाइट और gyantech के बीच बन गया , इसी तरह के लिंक को ही बैक लिंक कहते है ।
उम्मीद करते है इतने साधारण शब्दों के इस्तेमाल के बाद आप ये बात समझ गए होंगे की बैक लिंक किसे कहते है । या बैक लीक क्या है ?
Backlink Related Terms
1 | Link Juice |
2 | High Quality Link |
3 | Low Quality Link |
4 | No Follow Link |
5 | Do Follow Link |
6 | Internal link |
7 | External link |
8 | Anchor Text |
Link Juice
जब मेरी वेबसाइट का कोई भी पोस्ट का लिंक किसी दूसरे के वेबसाइट के साथ लिंक होता है तो यह क्रिया में लिंक जूस पास होता है , इससे मेरे वेबसाइट का डोमेन और पेज अथॉर्टी बढ़ती है । जिस कारण से हमारे रैंक होने के पोजीशन में भी बदलाव आता है । और लिंक हुए पोस्ट का और बेहतर रैंक करने की संभावना होती है ।
High Quality Link
जब कभी अपने किसी पोस्ट को किसी अच्छे डोमेन और पेज अथॉर्टी वाले के साथ लिंक मिलता है , इस तरह लिंक को High Quality Link कहते है ।
Low Quality Link
वैसे वेबसाइट जो की गूगल के नज़र में स्पैम की कैटेगरी में हो उन वेबसाइट से मिलने वाले लिंक को Low Quality Link कहते है । किसी पोर्न साइट से मिला लिंक Low Quality Link होता है । इस तरह के लिंक किसी भी वेबसाइट के ग्रोथ के लिए सही नहीं होते है ।
No Follow Link
इस तरह के लिंक किसी दूसरे वेबसाइट से हमारे वेबसाइट पर आते है लेकिन इस तरह के लिंक में जूस पास नहीं होता है क्योकि इस तरह के लिंक देने से पहले नो फॉलो टैग को इस्तेमाल किया जाता है । इससे हमारे पोस्ट की रैंक की पोजीसन नहीं बदलती और न ही डोमेन और पेज अथॉर्टी ।
Do Follow Link
इस तरह के लिंक जो की बहुत ही अच्छा होता है , यह लिंक हमारे वेबसाइट के लिए बहुत ही उपयोगी होता है इस तरह के लिंक से डोमेन और पेज अथॉर्टी भी बढ़ता है । इस तरह के लिंक से हमारे वेबसाइट पर लिंक जूस पास होता है ।
Internal link
ये हमारे वेबसाइट के एक आर्टिकल से दूसरे आर्टिकल के बीच के लिंक होता है । ये एक तरह से अपने वेबसाइट के पोस्ट के बीच लिंक जूस पास करना होता है , अगर कोई पोस्ट आपका रैंक कर रहा है तो उस पोस्ट से अपने दूसरे अन्य पोस्ट को लिंक कर रैंक करवा सकते है , इस तरह के लिंक को इंटरलिंक कहते है ।
External link
जब हम अपने वेबसाइट से किसी दूसरे के वेबसाइट को लिंक देते है तो इस तरह के लिंक ही External link कहते है ।
Anchor Text
लिंक किये हुए text को ही एंकर text कहते है । मतलब जब ही किसी के वेबसाइट पर लिंक बनाते है तो वो जो लिंक को हमलोग जिस टेक्स्ट में लगते है , उसे ही एंकर text कहते है ।
Backlink Seo के लिए क्यों जरुरी
दोस्तों ये बात समझ लीजिये जितना अच्छा बैकलिंक , उतना अच्छा ट्रैफिक ग्रोथ की सम्भावना , डोमेन और पेज ऑथोरिर्टी भी बढ़ेगी , गूगलेबोट आपके पोस्ट को जल्द इंडेक्स करेंगे । अच्छा इंडेक्सिंग रैंक आपके ब्लॉग पर बहुत अच्छा ट्रैफिक दिला सकता है ।
Benefit of Backlink
1 | Indexing Fast |
2 | Getting Organic Traffic |
3 | DA and PA improved |
4 | Geting Refferal Traffic |
Indexing Fast
जब भी हाई क्वालिटी बैकलिंक हमारे वेबसाइट को मिलते है तो गूगलेबोट, हमारे पोस्ट को बहुत तेज़ इंडेक्स करता है । क्योकि गूगल उन अच्छे क्वालिटी बैकलिंक को काफी महत्व देता है ।
Getting Organic Traffic
जब हमारे पोस्ट जल्दी से रैंक होगा और इंडेक्स होगा तो मेजर आर्गेनिक ट्रैफिक पाने की संभावना होता है क्योकि हमारे पोस्ट जल्द रैंक होते है साथ ही रैंकिंग भी अच्छी होती है ।
DA and PA improved
अच्छा क्वालिटी बैकलिंक पाने से अपने वेबसाइट का DA and PA में सुधार होता है । इनके बढ़ने की सम्भावना होती है । जो की बहुत उपयोगी होता है ।
Geting Refferal Traffic
किसी दूसरे वेबसाइट से जिस से हम अपने वेबसाइट को लिंक कर रहे है , ऐसा भी होता है की उस वेबसाइट का कुछ ट्रैफिक लिंक होने के कारण हमारे वेबसाइट पर भी आ जाये । जिसको रेफरल ट्रैफिक कहते है ।
Backlink Kaise Banate Hai
सबसे पहले तो आपको अपने कंटेंट को बेहतर लिखना चाहिए , जिससे की आपको और आपके पोस्ट को वैल्यू मिले , यह वैल्यू मिलने से मतलब aake पोस्ट की रैंकिंग अच्छी मिले , जब आपका पोस्ट ऊपर रैंक करेगा तो लोग खुद पर आपके पोस्ट को लिंक देने लगते है ।
Guest Post Likhe
गेस्ट पोस्ट सबसे अच्छा तरीका है , अपने ब्लॉग पर बैकलिंक banane का आप किसी बड़े DA wale साइट पर गेस्ट पोस्ट करे , जिससे उस वेबसाइट से आपके वेबसाइट के बिच लिंक बने ।
Comment Karke Link Banaye
ये बहुत लोग स्पैम रिपोर्ट कर dete है , लेकिन बहुत से लोग कमेंट को aprrove bhi कर देते है । ये तरीका आसान है इसमें आपको आपके नीच के वेबसाइट पर जा कर कमेंट करना होता है ।
आज के अपने इस पोस्ट में Backlink kya hota hai । Backlink kya hai के बारे में बताया , दोस्तों अब आप बैकलिंक के महत्व के बारे में जान गए होंगे । आप भी अपने वेबसाइट के लिए लिंक बनाये ।
Backlink की परिभाषा क्या है ?
सीधे और आसान भाषा में कहे तो 2 वेबसाइट के बीच लिंक को ही बैकलिंक कहते है ।
किस प्रकार की backlink सबसे कम महत्वपूर्ण होती है ?
No Follow Link
Read More ….