Phone Pe se recharge kaise kare – आज के अपने इस पोस्ट में फ़ोन पे (Phone Pe)के माध्यम से फ़ोन के रिचार्ज कैसे करे के बारे में जानकारी देंगे।आज के समय में बहुत से लोग फ़ोन पे के माध्यम से अपना सारा घर के कार्य जैसे बिजली बिल ,पानी बिल , इन्सुरेंस का बिल ,ये सभी तरह के बिल को भरते है ।
नमस्कार दोस्तों !!!!!! मेरा नाम नीरज मिश्रा है ,अपने पिछले पोस्ट में इंस्टाग्राम के बारे में जानकरी दिया था , जैसे नया अकाउंट को बनाना , इसके साथ ही इंस्टाग्राम के अकाउंट को डिलीट करना भी बताया ।आज के पोस्ट में फ़ोन पे बारे में ।लेकिन आज के समय में भी बहुत से लोग ऐसे है जिनको ये सभी कार्य करने में परेशानी होती है । मेरा ये पोस्ट उन सभी लोगो के जानकारी को बढाने में मदद करेगा । इसलिए कृपया मेरे इस पोस्ट को पूरा पढ़े ।
Table of Contents
Phone Pe se Recharge kaise kare
फ़ोन पे रिचार्ज करने के लिए आपको नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करना होगा । साधारण ही बात है की फ़ोन पे से रिचार्ज करने से पहले आपके पास फ़ोन पे एप्लीकेशन का होना जरुरी है ।
Phonepe me Recharge kaise kare Full Infromation Step By Step

- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल फ़ोन पे एप्लीकेशन को खोले , अगर आपके पास फ़ोन पे एप्लीकेशन नहीं है तो डाउनलोड करे , प्ले स्टोर से या लिंक से डाउनलोड LINK
- एप्लीकेशन के ओपन करने के बाद रीचार्ज ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

- इसके अगले स्टेप में आपको रिचार्ज करने वाले नंबर को दर्ज करना होता है
- उसके अगले स्टेप में आपको अपने उस नंबर के सर्विस प्रोवाइडर के नाम को डालना होगा
- फिर अगले स्टेप में नंबर के सर्विस एरिया , जैसे बिहार , उत्तरप्रदेश , जिस जगह का नंबर होता है , उसको डालना होगा
- रिचार्ज करने वाले अमाउंट को भर कर अगले स्टेप में जाये
- अब अगले स्टेप में आप अपना रिचार्ज अमाउंट को अपने क्रेडिटकार्ड , डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग , या फिर फ़ोन पे के वॉलेट के माध्यम से कर सकते है
- पेमेंट ऑप्शन को भरने के बाद आप पाय करे , इसके साथ ही आपका मोबाइल नंबर रिचार्ज हो जायेगा , और रिचार्ज अमाउंट जो की आपके पेमेंट मोड से पैसे कट जायेगा
Phonepe se recharge kaise hota hai ( Pe Phone se recharge kaise kare )
आप ऊपर बातये स्टेप के माध्यम से अपने फ़ोन को फ़ोन पे के माध्यम से रिचार्ज कर सकते है । आप फ़ोन पे रेफेरल कोड के इस्तेमाल करते नए दोस्तों को भी फ़ोन पे से जोड़ सकते है , जिसके कारण आपको फ़ोन पे के तरफ से कुछ फिक्स अमाउंट रेफेरल अमाउंट के तौर पर मिलेगा । कभी कभी चल रहे ऑफर के अनुसार फ़ोन पे रेफरल अमाउंट देता है । लेकिन औसतन ये 50 to100 इंडियन रुपए होते है ।
इस प्रकार पाए गए रेफरल अमाउंट से आप अपना नंबर फ्री रिचार्ज कर सकते है । बहुत से लोग इस तरह के रेफरल कोड का इस्तेमाल कर , अन्य लोगो को जोड़ते है , बदले में बहुत अच्छा अमाउंट कमा लेते है , जिससे वो अपना मोबाइल , टेलीविज़न , और बिजली बिल तक को फ्री में भर लेते है ।
अगर आप भी इस तरह से रेफरल कर अपने दोस्तों को जोड़ते है तो आप भी फ्री अमाउंट को कमा सकते है , जिससे की आप अपना रिचार्ज फ्री में कर सकते है ।
पोस्ट के लिए आखरी कुछ शब्द
आज के अपने इस पोस्ट में Phonepe se recharge kaise hota hai ( Pe Phone se recharge kaise kare ) के बारे में बताया , आशा करते है ये पोस्ट पढ़ कर आपको पूरी जानकरी मिला होगा , और आप भी अपना फ़ोन को फ़ोन पे के माध्यम से रिचार्ज करना जान गए होंगे । मेरे इस पोस्ट को शेयर करे ताकि , किसी जरूरत मद को भी मदद मिल सके , उसकी जनकरी को बढ़ाने में ।
Read More on …..